RRB NTPC Result OUT, Cut Off : आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट जारी, Link, देखें कटऑफ

RRB NTPC Result OUT, Cut Off : आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट जारी, Link, देखें कटऑफ

RRB NTPC Result 2025 graduate level , Cut off : आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार शाम घोषित किया। अभ्यर्थी अपने अपने रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ साथ कटऑफ भी जारी की गई है। चंडीगढ़ आरआरबी के अभ्यर्थी rrbcdg.gov.in पर, पटना आरआरबी के अभ्यर्थी rrbpatna.gov.in, इलाहाबाद आरआरबी के rrbpryj.gov.in, अजमेर आरआरबी के rrbajmer.gov.in, भोपाल आरआरबी के rrbajmer.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी-1 परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

कैटेगरी 1. मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद

कैटेगरी 2. स्टेशन मास्टर- 994 पद

कैटेगरी 3. गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144 पद

कैटेगरी 4. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद

कैटेगरी 5. वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पद

1 84.15797 78.16263 76.42849 81.00841 81.8069

2 — 77.9986 74.02139 80.99113 82.42182

3 80.85071 74.69379 69.80683 77.74775 78.40044

4 77.54386 73.06918 70.85826 — 77.37559

5 80.55725 73.99274 69.08143 77.52775 77.62795

  1. सबसे पहले कैंडिडेट को आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपको होम पेज पर दिए गए “CEN 05/2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
  4. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं।

Ajmer RRB NTPC Result Direct Link

Prayagraj RRB NTPC Result Direct Link

RRB Ranchi NTPC Result Direct Link

रेलवे ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी-1 रिजल्ट के साथ सेकेंड स्टेज सीबीटी की तिथि भी जारी कर दी है। सेकेंड सीबीटी का आयोजन 13 अक्टूबर 2025 को होगा। परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी और 4 दिन पहले एडमिट कार्ड आएंगे। सेकेंड स्टेज सीबीटी में 90 मिनट का पेपर होगा। सीबीटी में 120 प्रश्न आएंगे।50 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 35 मैथ्स के, 35 प्रश्न जनरल जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।

  • सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होने हैं। सीबीटी 1 हो चुका है। अब सीबीटी 2 होगा।
  • सीबीटी 2 के बाद पद के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) / टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
  • स्टेशन मास्टर पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
  • वहीं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
  • गुड्स ट्रेन मैनेजर व सीनियर कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए दो चरण का सीबीटी होगा। उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा।
  • सीबीटी में एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top